सोना क्रय-विक्रय के लिए अब जरूरी हो सकता है पैन कार्ड देना

0
सोना क्रय-विक्रय के लिए अब जरूरी हो सकता है पैन कार्ड देना

वित्तीय नियामकों के एक पैनल ने यह प्रस्तावित किया है कि सोने की हर क्रय – विक्रय के लिए पैन कार्ड अनिवार्य हो। अगर सरकार इस पर सहमत होती है तो सोने की खरीद भले ही कितनी भी राशि की हो इसके लिए पैन कार्ड जरूरी हो सकता है। वर्तमान में सिर्फ दो लाख रुपये से अधिक सोने की खरीद के लिए ही पैन नंबर जरूरी होता है।

इसे भी पढ़िए :  फिल्म 'गोल्ड' की शूटिंग शुरू , एक्ट्रेस मौनी रॉय और सुपरस्टार अक्षय कुमार फिल्म में आएंगे नजर

सोने की हर क्रय – विक्रय इलेक्ट्रॉनिक गोल्ड रजिस्ट्री में दर्ज की जाएगी। इसका मतलब है कि जब भी आप किसी ज्वैलर से सोना खरीदेंगे तो ऑनलाइन उसका हिसाब-किताब रखा जाएगा ताकि पता चल सके कि कहीं कोई व्यक्ति सोना खरीदकर काला धन तो जमा नहीं कर रहा है।

इसे भी पढ़िए :  HDFC बैंक ने 4500 से अधिक कर्मचारियों को नौकरी से निकाला

हाउसहोल्ड फाइनेशियल पैनल की रिपोर्ट ने कहा, ‘समिति ने यह सिफारिश सोने के रूप में काला धन जमा करने की प्रवृत्ति पर नियंत्रण लगाने के इरादे से की है। समिति का मानना है कि कर निवारण का प्रवर्तन सख्त होना चाहिए। आरबीआइ ने वित्तीय स्थिरता और विकास परिषद (एफएसडीसी) की मीटिंग के बाद भारत में घरेलू वित्त के विभिन्न पहलुओं के अध्ययन के लिए इस समिति का गठन किया था।

इसे भी पढ़िए :  40 लाख लोगों के 600 करोड़ रूपए इनकम टैक्स माफ करेगी सरकार

Click here to read more>>
Source: aaj tak