कोलंबो में भारत और श्रीलंका का चौथा वनडे आज, धोनी पर होगी सबकी निगाहे

0

श्रीलंका के खिलाफ चौथे एक दिवसीय क्रिकेट मैच में आज भारतीय टीम लगातार चौथी जीत दर्ज करने के इरादे से आज दोपहर 2:30 बजे से आरपीएस स्टेडियम कोलंबो में उतरेगी तो सभी की नजरें महेंद्र सिंह धोनी पर लगी होगी जो इस प्रारूप में 300वां मैच खेलेंगे ।ऐसे में पूरी संभावना है कि भारत के पूर्व कप्तान धोनी यादगार पारी खेलकर इस मैच को भी स्मरणीय बना दें क्योंकि अभी तक सभी मैच एकतरफा रहे हैं। वनडे क्रिकेट में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फिनिशरों में से एक धोनी से अधिक वनडे सिर्फ सचिन तेंदुलकर ( 463) , राहुल द्रविड़ (344) , मोहम्मद अजहरूद्दीन (334) , सौरव गांगुली (311) और युवराज सिंह (304) ने खेले हैं ।

इसे भी पढ़िए :  चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब दिलाने वाल कप्तान सरफराज को पाक क्रिकेट ने दिया है बहुत बड़ा ईनाम

दोनों टीमें

भारत: विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा (उप कप्तान), केएल राहुल, एमएस धोनी, केदार जाधव, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह।

इसे भी पढ़िए :  अर्नब के बुलाने पर भी News Hour में नहीं गए विरेंद्र सहवाग, दिया ये जवाब

श्रीलंका : एंजेलो मैथ्यूज, निरोशन डिकवेला, लाहिरु थिरिमाने, कुसल मेंडिस, मिलिंडा सिरीवर्धना, मलिंडा पुष्पकुमारा, अकिला धनंजय, थिसारा परेरा, लसिथ मलिंगा, दुश्मांथा चमीरा, विश्व फर्नांडो।

इसे भी पढ़िए :  राजकोट टेस्ट: टीम इंडिया इंग्लैंड से 163 रन से पीछे, पहली पारी 488 रन पर सिमटी

Click here to read more>>
Source: AAJ TAK