दिल्ली
हरियाणा पुलिस ने गुड़गांव में 19 वर्षीय लड़की के साथ बलात्कार करने के आरोप में एक तांत्रिक को गिरफ्तार किया है जो एक पंचायत समिति का पूर्व अध्यक्ष भी है।
पुलिस विभाग के एक प्रवक्ता ने आज इस बाबत जानकारी दी।
पीड़िता द्वारा 31 जुलाई को दर्ज करायी गयी शिकायत के अनुसार सदर गुड़गांव थाना क्षेत्र में रहने वाली लड़की को उसके माता-पिता एक रोग के इलाज के लिए गुड़गांव जिले के सोहना में तांत्रिक के पास ले गये जिसने रोग ठीक करने का झांसा देकर कई बार उसका यौन शोषण किया।