सब्सिडी वाली रसोई गैस की कीमत सात रुपये बढ़ी

0

घरेलू रसोई गैस या एलपीजी के दाम में करीब 14 फीसदी की बढ़ोतरी कर दी गई है। सब्सिडी वाला एलपीजी सिलेंडर 7.23 रुपये महंगा हो गया है जबकि गैर-सब्सिडी वाले सिलेंडर के दाम में 73.5 रुपये की भारी बढ़ोतरी की गई है. सरकार की योजना है कि चालू वित्त वर्ष के आखिर तक एलपीजी सिलेंडर पर सब्सिडी पूरी तरह खत्म कर दी जाए. बढ़े हुए दाम आज से ही लागू हो गए हैं।

इसे भी पढ़िए :  सरकार ने LPG की सब्सिडी से बचाए 21 हजार करोड़

अब दिल्ली में सब्सिडी वाले सिलेंडर (14.2 किलो) के दाम बढ़कर 487.18 रुपये हो गए हैं जो कि पहले 479.77 रुपये थे।

इसे भी पढ़िए :  अगर यूपी में सरकार ने माफ किया किसानों का कर्ज... तो बैंकों को लगेगा 27,420 करोड़ का चूना

वहीं गैर सब्सिडाइज्ड गैस सिलेंडर के दाम 73.5 रुपये की बढ़ोतरी के बाद 524 रुपये से बढ़कर 597.50 रुपये हो गए हैं।

इसे भी पढ़िए :  अब रेलवे में भी 'गिव अप' स्कीम ला रही है सरकार, सब्सिडी छोड़ने का विकल्प देने की तैयारी

Click here to read more>>
Source: zee news