शिक्षक दिवस पर उत्तर प्रदेश की सरकार ने दिया लखनऊवासियों को मेट्रो रेल का तोहफा दिया है। लखनऊ मेट्रो रेल का उद्घाटन गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने हरी झंडी दिखाकर किया। इस मौके पर उनके साथ सीएम योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल राम नाइक के साथ केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी भी मौजूद थे। लखनऊ मेट्रो आम लोगों के लिए बुधवार 6 सितंबर से सेवाएं देगी।
इस मौके पर राजनाथ सिंह ने कहा, ‘लखनऊ के लिये ऐतिहासिक दिन है, पहले नवाबों के शहर के रूप में जाना जाता था अब लखनऊ मेट्रो के शहर के रूप में जाना जाएगा, मेट्रो के साथ ही लखनऊ के विकास के भी द्वार खुल गए हैं।’
































































