आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव की बेटी और दामाद के फार्म हाउस को ईडी ने किया अटैच

0
आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव की बेटी और दामाद के फार्म हाउस को ईडी ने किया अटैच

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव की बेटी और दामाद की मुसीबत कम होने का नाम नहीं ले रहीं है। लालू यादव की बेटी मीसा भारती और दामाद शैलेश के फार्म हाउस को प्रवर्तन निदेशालय ने अटैच कर लिया है। मनी लाउंड्रिंग एक्ट के तहत दोनों की संपत्ति अटैच की गई है। अटैच का अर्थ है कि अब मीसा और शैलेश इस फार्म हाउस का किसी तरह का इस्तेमाल नहीं कर सकते है।

इसे भी पढ़िए :  बिहार में शराबबंदी : भाजपा विधायक का भाई शराब पीते गिरफ्तार

आरोप है कि ये फार्म हाउस फर्जी कंपनियों के जरिए जुटाए गए पैसे से खरीदा गया है। आज की तारीख में इस फार्म हाउस की कीमत करीब पचास करोड़ रुपये से ज्यादा है। ये फार्म हाऊस दिल्ली के पालम में स्थित है। इसका नाम 26 पालम फार्म हाऊस है। मीसा और शैलेश की कंपनी मिशेल पर आरोप है कि इसी कंपनी में चार शैल कंपनियों के जरिए पैसा आया था और इसी पैसे से दिल्ली में फार्म हाऊस खरीदा गया था।

इसे भी पढ़िए :  खूनी पटरियों ने ली एक साथ आठ लोगों की बलि...दिल थामकर पढ़ें पूरी खबर

ईडी इस मामले में शैल कंपनी के मालिक जैन बंधुओं और शैलेश के सीए राजेश अग्रवाल को गिरफ्तार कर चुका है। राजेश अग्रवाल अभी तिहाड़ जेल में बंद है। अब तक पूछताछ के दौरान पता चला है कि शैल कंपनियो में बैठे इन लोगों ने इस शेयर को ट्रासंफर करने के लिए बाकायदा अपनी फीस वसूल की थी। ईडी ने मीसा और शैलेश के ठिकानों पर 8 जुलाई को छापेमारी की थी।

इसे भी पढ़िए :  केरल में अपना जनाधार बढ़ाएगी बीजेपी, जल्द ही एनडीए में शामिल होगी ये पार्टी

ईडी की इस कार्रवाई के बाद अब मीसा और शैलेश के साथ-साथ अब लालू यादव की मुश्किलें भी बढ़ सकती है।

Click here to read more>>
Source: ABP news