कर्नाटक के बीजेपी नेता डीएन जीवराज ने कहा कि गौरी लंकेश आरएसएस के लोगों की मौत के जश्न पर नहीं लिखती तो आज शायद जिंदा होती। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार के दौरान कई आरएसएस कार्यकर्ताओं को मारा गया। जिस पर गौरी लंकेश ने आरएसएस के खिलाफ लिखा। अगर वो ऐसा नहीं करती तो शायद जिंदा होती है। जीवराज ने कहा कि हमने कांग्रेस के शासन काल में आरएसएस कार्यकर्ता को मरते देखा है। लेकिन सिद्धारमैया सरकार ने आरोपियों के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया। उन्होंने कहा कि गौरी लंकेश मेरी बहन की तरह हैं, लेकिन जिस तरह से उन्होंने बीजेपी और आरएसएस के खिलाफ लिखा है उसे सही नहीं ठहराया जा सकता है।