डेरा सच्चा सौदा में तलाशी जारी, 82 पेटी विस्फोटक बरामद हुए

0
डेरा सच्चा सौदा में तलाशी जारी, 82 पेटी विस्फोटक बरामद हुए

हरियाणा के सिरसा में गुरमीत राम रहीम के डेरा सच्चा सौदा मुख्यालय में आज दूसरे दिन भी तलाशी अभियान जारी रहीं। आज तलाशी अभियान के दौरान डेरा परिसर में विस्फोटक बनाने की अवैध फैक्ट्री के साथ हीं इस फैक्ट्री से 82 पेटी विस्फोटक भी बरामद हुए है। फॉरेंसिंक विभाग की टीम यहां गहन छानबीन में जुटी है। यहां एक ऐसे  सुरंग का भी पता चला है जो राम रहीम की गुफा से होते हुए सीधे साध्वियों के रहने के स्थान पर खुलती है। वहां से एके 47 रखने वाला बॉक्स भी मिला है।

इसे भी पढ़िए :  उल्फा अपहर्ताओं ने BJP विधायक के भतीजे को किया मुक्त

शनिवार से जारी तलाशी अभियान में धीरे-धीरे डेरे के राज सामने आ रहे है। डेरे से शनिवार को 5 लोगों को आजाद कराया गया था, जिनमें 2 नाबालिग है। नाबालिग लड़के कैथल (हरियाणा) और उत्तर प्रदेश के है। दोनों लड़कों को जिला बाल सुरक्षा अधिकारी को सौंप दिया गया।

इसे भी पढ़िए :  चाइनीज़ मांझे पर प्रतिबंध

फॉरेंसिंक टीम ने उस गुफा का भी मुआयना किया, जिसमें राम रहीम ने दो महिलाओं के साथ रेप किया था। शनिवार को तलाशी के दौरान बिना रजिस्ट्रेशन प्लेट वाली एक लग्जरी कार और पुराने करंसी नोट बरामद किए गए। एक ओबी वैन, बिना लेबल वाली कुछ दवाएं और एक वॉकी-टॉकी सेट बरामद किया गया।

इसे भी पढ़िए :  बीजेपी की महिला नेता का अश्लील वीडियो हुआ लीक, पुरुष के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखीं

पंजाब-हरियाणा हाइकोर्ट के नियुक्त किए गए कोर्ट कमिश्नर की निगरानी में तलाशी अभियान चल रहा है।

Click here to read more>>
Source: ndtv india