प्रद्युम्न हत्याकांड : सात दिन के अंदर जार्चशीट दाखिल करेगी पुलिस: संदीप खेरवार

0
प्रद्दयुम्न हत्याकांड : सात दिन के अंदर जार्चशीट दाखिल करेगी पुलिस: संदीप खेरवार

गुड़गांव के रेयान इंटरनेशनल स्कूल में सात वर्षीय प्रद्युम्न की बेरहमी से हत्या के बाद गुड़गांव के पुलिस आयुक्त संदीप खेरवार ने कहा कि पुलिस इस मामले में सात दिन के अंदर जार्चशीट दाखिल करेगी। उन्होंने कहा कि कोर्ट से अपील की जाएगी कि इस मामले का ट्रायल फास्ट ट्रैक कोर्ट में किया जाए। मुख्यमंत्री खट्टर ने इसे जघन्य अपराध बताया।

पुलिस कमिश्नर खेरवार ने कहा कि अभी तक इस मामले के आरोपी कंडक्टर का कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं मिला है और अभी तक केवल कंडक्टर की ही भूमिका सामने आई है। इस संबंध में जांच के बाद ही सारी जानकारी सार्वजनिक की जाएगी।

इसे भी पढ़िए :  आय से अधिक संपत्ति मामले में मायावती के पूर्व मंत्री पर गिरी गाज, पहुंचे सलाखों के पीछे

कमिश्नर के मुताबिक एफआईआर में अभी तक भले ही किसी का नाम नहीं आया है लेकिन यह केवल शुरूआत होती है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी इस दौरान उन्होंने बताया कि जहां स्कूल ने प्रिंसिपल को सस्पेंड कर दिया है। वहीं स्कूल की सिक्योरिटी एजेंसी की मान्यता भी रद्द कर दी गई है।

इसे भी पढ़िए :  राज और उद्धव ठाकरे ने दिए ऐसे बयान जो पीएम मोदी को बिल्कुल पसंद नहीं आएगा

संदीप खेरवार ने बताया कि इस संबंध में तीन सदस्यों की कमेटी बनाकर जांच की जा रही है। हर पहलू पर पुलिस की नजर है। उनके मुताबिक इस मामले में पुख्ता सबूत जुटाए जा रहे है। आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की कोशिश की जाएगी। पुलिस के मुताबिक मुख्य आरोपी बस कंडक्टर ही है, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

सरकारी कमेटी 3 दिन में सरकार को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। कहां आखिर स्कूल में कमियां है और इस मामले में क्या लापरवाही हुई। इस रिपोर्ट के आधार पर ही स्कूल के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। केस को मजबूत बनाने के लिए पुलिस एक स्पेशल पब्लिक प्रोसिक्यूटर हायर करेंगी।

इसे भी पढ़िए :  केजरीवाल को कॉलर पकड़कर जेल में डालेंगे कपिल मिश्रा! पूरी खबर पढ़कर चौंक जाएंगे आप

गुड़गांव के सभी स्कूलों को एडवाइजरी जारी की गई है कि अगले 15 दिनों में स्कूल में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करें। 15 दिन बाद स्कूलों का औचक निरीक्षण शुरू होगा।

Click here to read more>>
Source: aaj tak