अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर साधा निशाना कहा- बीजेपी सरकार ने गड्ढा मुक्त सड़कों का वादा किया था, मगर अब हर तरफ गोबर ही गोबर नजर आता हैं

0
अखिलेश यादव(फ़ाइल पिक्चर)

यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर निशाना साधा हैं। कुशीनगर के रामकोल में एक जनसभा को संबोधित करते हुए अखिलेश ने कहा कि चुनाव के दौरान गाय को बड़ा मुद्दा बनाया गया। मगर आज गाय सड़कों पर घूम रही हैं। उन्होंने कहा कि शहरों में बड़े पैमाने पर गाय पहुंच गई हैं और उनके साथ-साथ सड़कों पर गोबर भी पहुंच गया है।

इसे भी पढ़िए :  नाबालिग को बाप ने किया था प्रेगनेंट, जन्म लेते ही नवजात की मौत

इस दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि राजधानी लखनऊ में जहां मुख्यमंत्री जी रहते हैं, वहां की सड़कों पर भी 5 हजार जानवर घूम रहे हैं। अखिलेश ने तंज कसा कि बीजेपी सरकार ने गड्ढा मुक्त सड़कों का वादा किया था, मगर अब हर तरफ गोबर ही गोबर नजर आता है। अखिलेश ने कहा, ‘लखनऊ की तीन-चार सड़कों को छोड़ दें तो सब जगह गोबर दिखाई देता है।’

इसे भी पढ़िए :  लखनऊ के नाले में मिला लाखो पुराना नोट, पुलिस के आने से पहले जनता नोट लेकर रफ्फूचक्कर हुई

 

Click here to read more>>
Source: Aaj Tak