बीजेपी नेता की हत्या मामले में बड़ा खुलासा, शार्प शूटर गिरफ्तार

0

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद सीमा से सटे खोड़ा इलाके में 2 सितम्बर को बीजेपी नेता गजेन्द्र भाटी की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में आज गाजियाबाद पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। गाजियाबाद एसपी सिटी आकाश तोमर के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा शार्प शूटर नरेंद्र फौजी की गिरफ्तारी की है।

इसे भी पढ़िए :  राहुल गांधी ने एटीएम के बाहर लाइन में खड़े लोगों से की मुलाकात, पूछा नोटबंदी का हाल

दरअसल 2 सितम्बर को दोपहर दो बजे खोड़ा थाने से कुछ ही दूरी पर बीजेपी नेता गजेन्द्र भाटी बाइक से जा रहे थे। उसी दौरान सामने से दो बाइक सवार हमलावर आए और गजेन्द्र पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर हमलावर फरार हो गए थे।

इसे भी पढ़िए :  अली अनवर ने उठाए नीतीश के फैसले पर सवाल