राजनाथ सिंह ने कहा कश्मीर घाटी की स्थिति में सुधार हो रहा है

0

केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आज अपने जम्मू कश्मीर दौरे पर कहा कि वो कश्मीर की समस्याओं के दूर करने की भरपूर इच्छा रखते हैं। उन्होंने कहा कि वो हर एक प्रयास और प्रयत्न करने के लिए तैयार हैं, जिससे कश्मीर के समस्या को सुलझाया जा सके। राजनाथ सिंह के मुताबिक कश्मीर घाटी की स्थिति में सुधार हो रहा है। हम प्रत्येक कश्मीरी चेहरों पर मुस्कान देखना चाहते हैं।

इसे भी पढ़िए :  एलजी के फ़ैसले से केजरीवाल को आई खांसी! इलाज कराने पहुंचे बेंगलुरू

राजनाथ सिंह ने कश्मीर समस्या के स्थायी समाधान की बात कही और फाइव-C का फार्मूला दिया, जिसके तहत कम्पैशन (सहानुभूति), कम्यूनिकेशन-(संवाद), को -एक्सिस्टेंस (सहअस्तित्व), कांफिडेंशन बिल्डिंग- (विश्वास निर्माण), कंस्सिटेंसी- (स्थिरता) की बात कही।

इसे भी पढ़िए :  कश्मीर में नया संकट: आतंकी संगठन 'लश्कर-ए- तैयबा और हिजबुल मुजाहिदीन' ने हाथ मिलाया

Click here to read more>>
Source: NBT