आज लॉन्च होगा एपल iPhone8

0
iPhone 8 (फ़ाइल पिक्चर)

एपल सेंटर में CEO टिम कुक आज रात नया iPhone लॉन्च करेंगे। एपल के प्रोडक्ट मैनेजर सिद्धार्थ राजहंस ने बताया कि मंगलवार की रात भारतीय समय के अनुसार 10 बजे से स्टीव जॉब्स थियेटर में इवेंट शुरू होगा। इसके लिए पिछले तीन महीनों से तैयारियां की जा रही है। शुरुआत CEO टिम कुक की स्पीच के साथ होगी। इसके बाद अलग-अलग टेक और प्रॉडक्ट हेड नए प्रॉडक्ट्स अौर सर्विसेज के बारे में बताएंगे।

इसे भी पढ़िए :  आईफोन 6S और आईफोन 6S प्लस के कीमतों में 22 हजार तक की कटौती

आईफोन की 10th एनिवर्सिरी पर यह पहला मौका होगा जब एक साथ तीन iPhone लॉन्च होंगे। दो फोन पिछले साल लॉन्च iPhone 7 और 7 प्लस के अपग्रेडेड वर्जन होंगे। इनके नाम iPhone 8 और 8 प्लस हो सकते हैं।

इसे भी पढ़िए :  ‘साराहाह’ सबसे ज्यादा डाउनलोड होने वाला एप्प बना

Click here to read more>>
Source: DAINIK BHASKAR