जियो के फीचर फोन की बुकिंग को लेकर भी लोगों में इतना उत्साह था की कंपनी की वेबसाइट ठप्प पड़ गई। जिन लोगों ने जियो फोन की बुकिंग कर ली है। वो डिलीवरी स्टेटस के बारे में जानना चाहते हैं। आप एक नंबर डायल करके या माय जियो एेप्प के जरिये भी फोन का स्टेटस पता कर सकते हैं।
अपने ही नहीं बल्कि आप अपने दोस्त या रिश्तेदारों के फोन का स्टेटस भी पता लगा सकते हैं। स्टेटस पता लगाने के लिए आपको उस फोन नंबर की जरुरत पड़ेगी जिससे फोन बुक कराया गया है। सबसे पहले अपने फोन से ये नंबर 18008908900 डायल करें। इसके बाद आपको भाषा चुनने का विकल्प मिलेगा। फिलहाल ये सेवा हिंदी, इंग्लिश और पंजाबी में उपलब्ध है।भाषा का चयन करने के बाद आपसे मोबाइल नंबर पूछा जाएगा। बुकिंग के दौरान इस्तेमाल किया गया मोबाइल नंबर डालें। कन्फर्म करने के लिए 1 दबाएं। अब आपको आपके फोन का स्टॉक्स पता चल जाएगा