गौरक्षा के नाम पर हिंसा का शिकार हुए पहलू खान मर्डर में, 6 आरोपियों को पुलिस ने किया बाहर

0
गौरक्षा के नाम पर हिंसा का शिकार हुए पहलू खान मर्डर में, 6 आरोपियों को पुलिस ने किया बाहर

राजस्थान के अलवर में गौरक्षा के नाम पर हिंसा का शिकार हुए पहलू खान के मर्डर में राजस्थान पुलिस ने एफआईआर से हत्या के 6 आरोपियों को बाहर कर दिया है।
पुलिस ने उन छह आरोपियों को क्लीन चिट दी है, जिनके नाम खुद पहलू खान ने मरने से पहले बताए थे। आपको बता दें कि 55 साल के पहलू खान और उनके बेटे पर गौरक्षकों ने अलवर में तब हमला किया था जब वो जयपुर के मवेशी मेले से गाय और बछड़े खरीदकर अपने घर हरियाणा ले जा रहे थे।

इसे भी पढ़िए :  भारत आई पाकिस्तानी दुल्हन को सुषमा ने दिया शादी का यह खास तोहफा

ये घटना एक अप्रैल की है, जब किसी ने पहलू खान की पिटाई का वीडियो बना लिया था, जिसमें देखा जा सकता है कि पहलू खान को जमीन पर गिराकर बड़ी बेरहमी से पीटा गया। इस घटना की गूंज संसद में भी सुनी गई।

अस्पताल में इलाज के दौरान मरने से पहले पहलू खान ने अपने बयान में छह लोगों के नाम लिए थे। ये नाम एफआईआर में दर्ज किए गए थे, लेकिन उन्हें कभी गिरफ्तार नहीं किया गया।
आज CID CB ने पहलू खान के जरिए दिए गए छह नामों को एफआईआर से बाहर कर दिया। पुलिस सूत्रों का कहना है कि ऐसा कोई संतोषजनक सबूत नहीं मिला है जिससे ये कहा जा सके कि इन छह लोगों ने पहलू खान पर हमला किया था।

इसे भी पढ़िए :  जाट आरक्षण: राजस्थान में आज से चक्काजाम, आंदोलनकारियों ने रोका अलवर-मथुरा रेलवे ट्रैक

पुलिस के मुताबिक, वीडियो और फोटो में ये लोग नहीं देखे गए है। GPS डेटा से ये जानकारी मिलती है कि घटना के वक्त ये लोग मौक-ए-वारदात से काफी दूर थे। आपको बता दें कि पहलू खान की मौत के बाद पुलिस ने एक दूसरी एफआईआर भी दर्ज की, जिसमें पहलू खान के परिवार पर जानवरों की तस्करी का मामला बनाया गया।

इसे भी पढ़िए :  राजस्थान का ये गांव कागजों में तो बना कैशलेस, लेकिन असल में यहां इंटरनेट भी नहीं है

हालांकि, पहलू खान के बेटे ने गाय खरीदने की रसीद दिखाई थी। इसपर पुलिस का कहना है कि उसने रसीद दिखाई, लेकिन उसके पास राजस्थान से गाय दूसरे सूबे में लेने का अनुमति पत्र नहीं था।

Click here to read more>>
Source: ABP news