कोरिया ओपन के क्वार्टर फाइनल में पी वी सिंधु और समीर वर्मा

0

ओलिंपिक और विश्व चैंपियनशिप की रजत पदक विजेता पीवी सिंधु और समीर वर्मा ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर कोरिया ओपन सुपर सीरीज के क्वॉर्टर फाइनल में जगह बना ली है। कल खेले गए दूसरे दौर के मुक़ाबले में सिंधू ने थाईलैंड की निशाओन जिंदापोल को 22-20,21-17 से पराजित किया।

इसे भी पढ़िए :  जापान के जिम्नास्टिक स्टार को पोकेमोन खेलना पड़ा महंगा, फोन की बिल आया हजारों डॉलर में

पुरूष एकल वर्ग में समीर वर्मा भी क्वार्टर फाइनल में पहुंचने में कामयाब रहे। समीर ने हाँगकाँग के वान्गविंग की विंसेंट को 21-19,21-13 से हराकर क्वॉर्टर फ़ाइनल में जगह बनाई।

इसे भी पढ़िए :  हिन्दू रीति-रिवाजों से हुई यूवी और हेजल की शादी, तस्वीरों मे देखिये किन हस्तियों ने की शिरकत

वहीं पी.कश्यप की चुनौती समाप्त हो गई । कश्यप को विश्व के नंबर एक खिलाड़ी और टॉप सीड कोरिया के सोन वान हो ने 21-16,17-21,21-16 से शिकस्त दी।

इसे भी पढ़िए :  भारतीय क्रिकेट के इतिहास में पहली बार प्रदूषण की वजह से रद्द हुआ रणजी मैच

एक अन्य मैच में साई प्रणीत को भी हार का सामना करना पड़ा। प्रणीत को चीनी ताईपे के सातवीं वरीयता प्राप्त खिलाड़ी वांग ज़ू वेई ने 21-13 , 26-24 से हराया।

Click here to read more>>
Source: INDIA TV