‘टाइगर जिंदा है’ के निर्माता आदित्य चोपड़ा ने ‘कैटरीना कैफ’ को गिफ्ट किया हैलिकॉप्टर

0

निर्माता आदित्य चोपड़ा ने कैटरीना कैफ को उनकी अपकमिंग फिल्म “टाइगर जिंदा है” के लिए चॉपर गिफ्ट किया है। जी हाँ यह बात फिल्म के निर्देशक अली अब्बास जफर ने कैटरीना कैफ के साथ आए उनके एक वीडियो में दी है। कैटरीना इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म टाइगर जिंदा है की शूटिंग कर रही हैं।

इसे भी पढ़िए :  'रईस' और 'काबिल' की रिलीज पर बोलें शाहरुख- काश टल जाता टकराव

कैटरीना ने एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपलोड किया है। इसी वीडियो में उनके साथ नजर आ रहे निर्देशक ‘अली अब्बास’ ने कहा कि आदित्य चोपड़ा कैटरीना के काम से बहुत खुश हैं और उन्होंने कैटरीना को एक कार गिफ्ट की है। वीडियो में दिलचस्प मोड़ तब आता है जब कैटरीना उस कार को दिखाने के लिए कैमरा टिल्ट करती हैं और पीछे हैलिकॉप्टर खड़ा दिखाई देता है। अली ने वीडियो में कहा- यह एक बहुत ही इमोशनल और स्पेशल जर्नी रही है। मुझे उम्मीद है, कि हम सभी क्रिसमस पर मुस्कुराएंगे।

इसे भी पढ़िए :  'ट्यूबलाइट' का नया गाना हुआ रिलीज, पहली बार नजर आई चाइनीज हीरोइन 'जू जू'

Click here to read more>>
Source: Jansatta