प्रद्युम्न हत्याकांड: प्रद्युम्न के लिए कैंडल मार्च, आज शाम इंडिया गेट पहुचेंगे बच्चों के पेरेंट्स

0
प्रद्युम्‍न हत्‍याकांड (फ़ाइल पिक्चर)

प्रद्युम्‍न हत्‍याकांड’ के विरोध में आज बच्‍चों के पेरेंट्स इंडिया गेट पर इकट्ठे होने जा रहे हैं। आज शाम साढ़े पांच बजे प्रद्युम्‍न के लिए कैंडल मार्च निकाला जाएगा। प्रद्युम्‍न की मौत से देश में रोष हैं, कह दे तो कोई गलत बात नहीं होगी।

इसे भी पढ़िए :  पर्यावरण मंत्री को NGT का नोटिस, मानदंडों के उल्लंघन पर देगा होगा जवाब

दिल्‍ली अभिभावक संघ के साथ ही एनसीआर के अन्‍य अभिभावक फेडरेशन और एसोसिएशन इस कैंडल मार्च में शामिल होंगे। अभिभावकों की मांग है कि रायन प्रशासन पर कार्रवाई की जानी चाहिए। स्‍कूल में हुए इस हत्‍याकांड की निष्‍पक्ष जांच हो ताकि दोषियों को सजा मिले।

इसे भी पढ़िए :  भोपाल में BJP ने बनवाए भगवा शौचालय, मंदिर समझ कर पूजा करने पहुंची महिला

Click here to read more>>
Source: News 18 Hindi