पोकेमोन गो का क्रेज़ आजकल लोगों के सर चढ़कर बोल रहा है, जिससे बॉलीवुड सिलेब्रिटीज़ भी अछूते नहीं हैं। प्रियंका, शाहरुख, वरुण और अनुष्का के बाद अब एक और नाम इस लिस्ट में जुड़ गया है, वो हैं मिसेज़ खिलाड़ी ट्विंकल खन्ना। जी हां ट्विंकल पोकेमोन गो खेलते खेलते इतना मशरुफ़ हो जाती हैं कि उनको ये तक नहीं पता रहता है कि वो घर से कितनी दूर आ गयी हैं, और फिर उनको ऑटोरिक्शा लेकर घर वापस जाना पड़ता है।
दरअसल ट्विंकल अपने भाई के साथ पोकेमोन खेलते खेलते गेम में इतना खो गयी कि उनको इस बात का होश ही नहीं रहा कि वो घर से कितना दूर आ गयी हैं, और जब उन्हें याद आया तो वो घर से इतना दूर आ चुकी थी कि उनको वापस जाने के लिए ऑटो रिक्शा लेना पड़ा। डिंपल को और लोग भी रास्ते में मिले जो उन्हीं की तरह पोकेमोन गो को बड़ी दिलचस्पी से खेल रहे थे। ट्विंकल ने इस पूरे घटना की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। इससे पहले प्रियंका और अनुष्का भी अपने पोकेमोन फीवर की फोटोज़ सोश्ल मीडिया पर शेयर कर चुकी हैं।
A photo posted by Twinkle Khanna (@twinklerkhanna) on