यूएस में बजा सिखों का डंका, जल्द बनेगा ‘सिंह एंड कौर’ नाम से पार्क

0

अमेरिका में पहला बार बनने जा रहा है 13 करोड़ का सिंह एंड कौर पार्क।  ये पार्क अमेरिका के एलिक ग्रूव इलाके के सैक्रामेंट्रो काउंटी में पांच साल पहले मारे गए दो सिखों गुरमेज अटवाल और सुरिंदर सिंह के सम्मान में तैयार होने जा रहा है।

सिंह का मतलब ‘शेर’ और कौर का मतलब ‘शेरनी’ होता है। ये पंजाबियों के बहादुरी के प्रतीक होते हैं। हर सिख महिला के नाम में कौर और पुरुष के नाम में सिंह जुड़ा होता है।  इसलिए इस पार्क का नाम ‘सिंह एंड कौर’ रखा गया है। अमेरिका का यह पहला ऐसा पार्क होगा, जो कैलिफोर्निया में सिखों की मौजूदगी के 100 साल के बलिदान का प्रतीक होगा।

इसे भी पढ़िए :  गूगल के नक्शे से गायब हुआ फलस्तीन

पार्क के स्ट्रकचर अगर बात करें तो यह पार्क 5 एकड़ जमीन में बनाया जाएगा। ज़मीन तय हो चुकी है और इसे बनाने पर 20 लाख डॉलर (13.40 करोड़) खर्च किए जाएंगे। पार्क में गुरमेज और सुरिंदर सिंह का स्मारक भी होगा। पार्क का एक कोना सुरिंदर सिंह और दूसरा कोना गुरमेज सिंह अटवाल को समर्पित होगा।

इसे भी पढ़िए :  जिंदा है BSF जवान तेजबहादुर, सोशल मीडिया पर झूठी तस्वीरें वायरल करने में पाकिस्तान का हाथ

इस पार्क को बनाने के लिए सबसे पहले अमेरिकन सिख पब्लिक अफेयर्स एसोसिएशन ने नॉमिनेशन फाइल किया था। जिसके बाद  मामले में ऑनलाइन सपोर्ट कैम्पेन शुरू हुआ। एसोसिएशन के मेंबर ने खुशी ज़ाहिर करते हुए कहा, “हमें गर्व है कि सरकार ने सिंह और कौर पार्क बनाने का प्रस्ताव पारित कर दिया है।”

इसे भी पढ़िए :  रूस-पाक सैन्य अभ्यास पर भारत ने जताई आपत्ति  

बता दें कि, गुरमेज सिंह और सुरिंदर सिंह को मार्च 2011 में नस्लीय हिंसा में गोली मार दी गई थी।  जिस समय उन्हें गोली मारी गई, वे दोनो रोज की तरह मॉर्निंग वॉक कर रह थे। केस अभी तक अनसुलझा है जिसे  पुलिस सुलझाने की काफी कोशिश कर रही है लेकिन कातिलों को नहीं पकड़ पाई है। लोकल कम्युनिटी ने कातिल को पकड़वाने वालों के लिए 38 लाख रुपए का इनाम रखा है।