पाकिस्तान से सप्लाई की गई 5 करोड़ की हेरोइन जब्त

0

अटारी (अमृतसर): एक बार फिर पाकिस्तान का नापाक चेहरा बेनकाब हुआ है। दरअसल पाकिस्तान हमारे देश के युवाओं में नशे का जहर घोलने के लिए वक्त दर वक्त सीमापार से नशे की खेप भेजता रहा है। और इस बार फिर पड़ोसी मुल्क पाक की नापाक साजिश बेनकाब हुई है।

इसे भी पढ़िए :  गोवा की सड़कों पर किसने लगाए 'आप' पार्टी के आपत्तिजनक पोस्टर ?

भारत में हेरोइन की सपलाई की एक अहम वजह पाकिस्तान है। हाल ही में पाकिस्तान से आयी एक मालगाड़ी से शनिवार को एक किलोग्राम हेरोइन बरामद की गयी जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब पांच करोड़ रुपए आंकी गयी है।

इसे भी पढ़िए :  मंदिर से चोरी हुए 'श्री राम' !

सीमा शुल्क अधिकारियों ने बताया कि अटारी रेलवे स्टेशन पर पहुंची 68 डाउन मालगाड़ी से हेरोइन बरामद की।अधिकारियों को तलाशी के दौरान दो पैकेट मिले। इन पैकेटों को खोलने पर सफेद रंग का पाउडर मिला जिसका वजन करीब एक किलोग्राम था। संबंधित कानूनों के तहत इस संबंध में  एक मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे जांच चल रही है।

इसे भी पढ़िए :  पंजाब की ये 17 साल की लड़की,  दे रही जातिवाद को चुनौती