जून में वायर्ड को इंटरव्यू देते हुए पीस नाम की हैकर ने बताया था कि वह रूस के हैकर्स की एक टीम की सदस्य रह चुकी है। हैकर्स की उस टीम ने 2012 और 2013 में बहुत सी ऑनलाइन सर्विसेज के क्रिडेंशल्स हैक करके बेचे थे। पीस ने बताया था कि हैक की गई इन्फर्मेशन को अभी सिर्फ स्पैमिंग के लिए इस्तेमाल की जा रही है। यानी उन यूजर्स को सिर्फ स्पैम भेजे जा रहे हैं।
याहू के यूजर्स के लिए यह खबर बहुत महत्व रखती है। हैकर्स आपके नाम, अड्रेस, मोबाइल नंबर, जन्मतिथि वगैरह से कई तरह के फर्जीवाड़े कर दे और आपके नाम से बैंक ट्रांजैक्शन कर ले। वे इस आधार पर आपके अन्य अकाउंट्स में भी सेंध लगा सकते हैं।
अगली स्लाईड में देखें वीडियो।































































