नई दिल्ली : ये खबर पढ़कर निश्चित रूप से आपको अपने किस्मत पर अफ़सोस होगा। सोचिए, आप शेयर में निवेश करें और 10 साल में आपको 90,000% का रिटर्न मिल जाए। हैरत में पड़ गए ना आप? लेकिन, यह सच है। बल्कि, संभव है कि आपके आसपास भी वैसे कुछ भाग्यशाली निवेशक हों जिन्होंने जबर्दस्त रिटर्न पाया है। शेयरों की कीमतों के एक विश्लेषण में पता चला है कि बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के पांच शेयरों के दाम दिसंबर 2006 के मुकाबले 10,000 से 91,000% तक चढ़ गए। इन 10 सालों में सबसे ज्यादा उछाल सिंफनी के शेयरों में आई और 5 दिसंबर को इनकी कीमत 90,677% बढ़कर 1,180 रुपये प्रति शेयर हो गई जबकि 29 दिसंबर, 2006 को सिंफनी के शेयर की कीमत 1.30 रुपये थी जितने में एक टॉफी आती है।
यानी, जिन्होने दिसंबर 2006 में सिफ़ंनी के शेयरों में 10,000 रुपये निवेश किए थे, उनके पास अब 90,77 लाख रुपया है जिससे वह अभी 3 बीएचके फ्लैट खरीद सकते हैं। पिछले 10 सालों में सीएजीआर पर कंपनी का शुद्ध लाभ 50% से ज्यादा बढ़ा। वहीं, कंपनी का बॉटमलाइन 2006-07 के 2.20 करोड़ रुपये के मुकाबले 2015-16 में 123 करोड़ रुपये हो चुका है।
मालदार बनाने वाली इस लिस्ट में दूसरी कंपनी है अजंता फार्मा। इसके शेयर पिछले 10 सालों में 19,057% उछले। कंपनी की अजस्टेड शेयर प्राइस दिसंबर 2006 में 9.85 रुपये के मुकाबले अभी 1,886.95 रुपये हो गई है। 31 मार्च, 2016 को खत्म हुए वित्तीय वर्ष में कंपनी को 410.90 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ जो वित्त वर्ष 2015 में 309.86 करोड़, 2014 में 233.88 करोड़, 2013 में 112.11 करोड़ जबकि 2012 में महज 77.26 करोड़ रुपये था।
मालामाल करने वाली बीएसई लिस्टेड कंपनियों में डीएफएम फूड्स, कैपलिन पॉइंट लैब्स और विनाती ऑर्गेनिक्स के शेयर पिछले 10 सालों में क्रमशः 14,997%, 14,076% और 13,073% बढ़े। वहीं, रिलेक्सो फुटवेयर, मयूर यूनिकोटर्स, टेस्टी बाइट, ला ओपाला आरजी, मन्नापुरम फाइनैंस, कैपिटल ट्रस्ट और आइशर मोटर्स के शेयर 6,000 से 10,000% तक बढ़े। इनके अलावा 124 शेयरों के दाम 1,000 से 5,000% तक बढ़े। इसी अवधि में ग्रीनफायर, विनसम डायमंड्स, लोक हाउजिंग, रामसरूप इंडस्ट्रीज, क्रेन्स सॉफ्टवेयर और सबेक्स के शेयर 99% तक गिर गए।