बिजली विभाग ने दिया आशा ताई को बड़ा झटका

0
आशा भोंसले

मशहूर गायिका आशा भोसले का लोनावाला स्थित बंगले का बिजली बहुत अधिक आया है, जिसके चलते वह काफी परेशान है। आशा के बंगले का एक महीने का बिल 53 हजार रुपये आया है। आशा ने इसकी शिकायत की, जिसके बाद महाराष्ट्र के ऊर्जा मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने जांच के आदेश दिए। साथ ही चंद्रशेखर ने भोसले को आश्वस्त किया है कि वह मामले को देखेंगे और यह पता लगाएंगे कि उनके बंगले का अधिक बिल कैसे आया।

इसे भी पढ़िए :  अरुण जेटली मानहानि मामले में देरी के चलते HC ने ठोका केजरीवाल पर जुर्माना

आशा भोसले की ओर से की गई शिकायत के मुताबिक, पुणे के लोनावाला के पास तुंगार्ली गांव स्थित इस बंगले में उनका आना-जाना काफी कम है। इसके बावजूद उन्हें ज्यादा बिल भेजा गया।

इसे भी पढ़िए :  अमरिंदर के स्विस खातों के सबूत होने के बावजूद पीएम ने उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कीः केजरीवाल

बिजली विभाग ने अक्टूबर में 53,822 रुपये का बिल भेजा। आशा का दावा है कि बिल में जितने यूनिट दिखाए गए हैं, उतनी बिजली का इस्तेमाल नहीं किया गया है। बढ़े बिल को लेकर उन्होंने मुंबई भाजपा अध्यक्ष आशीष शेलार से शिकायत की थी। शेलार ने ऊर्जा मंत्री बावनकुले को पत्र लिख मामले की जानकारी दी।

इसे भी पढ़िए :  हनीप्रीत को जेल में अपने साथ रखना चाहता था राम रहीम

सूत्र बता रहे हैं कि बिल की यह गड़बड़ी कंप्यूटराइज्ड गलती है, लेकिन अभी कुछ साफ नहीं हो सका है।