जी हां,आम्रपाली ग्रुप की प्रॉपर्टी को जब्त कर लिया गया है। दरअसल नोएडा अथॉरिटी ने आम्रपाली ग्रुप से जुड़े एक प्लॉट के लीज डीड को कैंसल करते हुए इसे जब्त कर लिया है। 10 दिन पहले ही अथॉरिटी ने प्लॉट के ओनर नवोदय प्रॉपर्टीज प्राइवेट लिमिटेड को कारण बताओ नोटिस जारी किया था। बता दें कि इस प्रापर्टी को कॉर्पोरेशन बैंक द्वारा नीलामी के लिए रखे जाने पर यह ऐक्शन लिया गया। बैंक के 9.10 करोड़ रुपये इस संपत्ति पर बकाया हैं।
अथॉरिटी का तर्क है कि प्रॉपर्टी लीज होल्ड पर है इसलिए नीलामी से पहले बैंक और मालिक दोनों को इसकी नीलामी से पहले नोएडा अथॉरिटी से अनुमति लेनी चाहिए थी। अधिकारियों ने कहा कि बैंक का इस संपत्ति पर कोई अधिकार नहीं है, इस पर पहला हक नोएडा अथॉरिटी का है जो कि लीज डीड में साफ तौर पर दिया गया है। प्लॉट नंबर-37, ब्लॉक सी-56 नोएडा सेक्टर 62 को सील करके मौके पर पहुंची नोएडा अथॉरिटी के अधिकारियों की टीम ने कब्जे में ले लिया। एक अधिकारी ने बताया कि मध्य रात्रि तक कार्यवाही पूरी कर ली गई और शुक्रवार को ही नोटिस दे दिया गया है कि प्रॉपर्टी पर हमने कब्जा कर लिया है।