पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क ने शुक्रवार ऑस्ट्रेलिया को भारत के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज से पहले आगाह किया है। क्लार्क ने शुक्रवार को कहा कि ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए यह बेहद मुश्किल दौरा होगा, क्योंकि विराट कोहली की टीम को उनकी सरजमीं पर हराना मुश्किल होगा।
क्लार्क ने यहां एक प्रचार कार्यक्रम से इतर कहा, ‘वनडे क्रिकेट टेस्ट क्रिकेट से भिन्न है, और इसलिए मुझे लगता है, कि विकेट अच्छा होगा। आपको अच्छा मनोरंजक क्रिकेट देखने को मिलेगा। उम्मीद है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम अच्छा प्रदर्शन करेगी और जीत दर्ज करेगी लेकिन ऐसा करना आसान नहीं होगा। भारत को उसकी सरजमीं पर हराना हमेशा मुश्किल रहा है।’