आर्मी कैंटीन (CSD) ने पतंजलि आंवला जूस की बिक्री पर लगाई रोक

0
पतंजली
फाइल फोटो
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

योग गुरू बाबा रामदेव की पतंजलि आयुर्वेद के आंवला जूस की बिक्री पर रोक लगा दी गई है। यह रोक कैंटीन स्टोर्स डिपार्टमेंट (CSD) के द्वारा गलाई गई है। सीएसडी ने यह कदम इस प्रॉडक्ट के बारे में एक सरकारी लैबरेटरी से प्रतिकूल रिपोर्ट मिलने के बाद उठाया है।

 

 

सीएसडी ने 3 अप्रैल 2017 को लिखे गए एक लेटर में अपने सभी डिपो से कहा कि वे मौजूदा स्टॉक के लिए एक डेबिट नोट बनाएं ताकि उसे लौटाया जा सके। पतंजलि आयुर्वेद ने शुरुआत में जो उत्पाद बाजार में उतारे थे, उनमें आंवला जूस शामिल था। बाजार में आंवला जूस की सफलता ने कंपनी को दो दर्जन से ज्यादा कैटिगरीज में प्रॉडक्ट पेश करने में मदद की थी। कंपनी ने अपने प्रॉडक्ट्स को बहुराष्ट्रीय कंपनियों के उत्पादों के मुकाबले सेहत के लिए बेहतर बताया था।

इसे भी पढ़िए :  दूसरे अंततराष्ट्रीय योग दिवस के आयोजन में 8 करोड़ रूपये का व्यय

 

मामले की जानकारी रखने वाले दो अधिकारियों ने बताया, ‘इस बैच की जांच कोलकाता की सेंट्रल फूड लैबरेटरी में की गई थी। जांच में उसे उपभोग के लिए ठीक नहीं पाया गया। पतंजलि ने आर्मी की सभी कैंटीनों से आंवला जूस को वापस ले लिया है।’ सीएसडी और पतंजलि, दोनों ने ही इस संबंध में ईमेल से भेजे गए सवालों के जवाब नहीं दिए।

इसे भी पढ़िए :  शुल्क मुक्त चीनी के और आयात की सरकार की कोई योजना नहीं: पासवान

अगली स्लाइड में पढ़ें बाकी की खबर

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse