पतंजलि के बालकृष्ण फोर्ब्स के 100 सबसे रईस भारतीयों में शामिल

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

फोर्ब्स की सूची में शामिल 10 सबसे अमीर भारतीय-

1- मुकेश अंबानी,  22.7 अरब डॉलर

2- दिलीप संघवी, 18 अरब डॉलर

3- अजीम प्रेमजी, 15.9 अरब डॉलर

4- हिंदुजा परिवार, 14.8 अरब डॉलर

5- पलोनजी मिस्त्री, 14.7 अरब डॉलर

इसे भी पढ़िए :  एक साधु की गलती पर पूरी संत परंपरा को अपराधी नहीं माना जा सकता- बाबा रामदेव

6- लक्ष्मी मित्तल, 12.5 अरब डॉलर

7- गोदरेज परिवार 12.4 अरब डॉलर

8- शिव नाडर, 11.4 अरब डॉलर

9- कुमार मंगलम बिरला, 8.8 अरब डॉलर

10- साइरस पूनावाला, 8.6 अरब डॉलर

100 सबसे अमीर भारतीयों की इस सूची में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करीबी माने जाने वाले गौतम अडानी 13वें स्थान पर हैं। मुकेश अंबानी के छोटे अंबानी सूची में बड़े भाई से काफी पीछे 32वें स्थान पर हैं। सूची में राजनीतिक परिवार से संबंध रखने वालों कारोबारियों में सबसे ऊपर कलानिधि मारन (40वें) हैं। सन टीवी के मारने तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री करुणानिधि के पोते और पूर्व केंद्रीय मंत्री मुरासोली मारन के बेटे हैं। उनके भाई दयानिधि मारन भी केंद्रीय मंत्री रह चुके हैं।

इसे भी पढ़िए :  अर्थशास्त्री डॉ. राजीव कुमार ने नीति आयोग के नए उपाध्यक्ष के तौर पर संभाला पदभार
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse