अब BSNL के ग्राहक दुनियाभर के 4.4 करोड़ वाई-फाई से हो सकेंगे कनेक्ट !

0
BSNL

सरकारी टेलिकॉम कंपनी BSNL की निगाह अंतरराष्ट्रीय रोमिंग बाजार पर है। इसी के मद्देनजर BSNL ने टाटा कम्युनिकेशंज के साथ भागीदारी की है । BSNL अब अपने ग्राहकों को वैश्विक स्तर पर निश्चित मूल्य 999 रुपये में 4.4 करोड़ वाई-फाई हॉटस्पॉट तक पहुंच उपलब्ध कराएगा।

इसे भी पढ़िए :  एक हफ्ते में देश की अर्थव्यवस्था धड़ाम, सोना-रुपया और शेयर मार्केट सब बर्बाद!

भाषा की  बीएसएनएल के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक अनुपम श्रीवास्तव ने कहा, “BSNL इस तरह बड़ा कदम उठाने वाली पहली भारतीय मोबाइल ऑपरेटर है। इससे हमारे मोबाइल ग्राहक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वाईफाई का इस्तेमाल कर सकेंगे।”

इसे भी पढ़िए :  इस नेतापुत्र से BSNL भी हार मान गया

श्रीवास्तव ने कहा, “हमारे ग्राहकों की विदेश यात्रा के दौरान उन्हें हाई स्पीड डेटा सर्विस देने के लिए हमने टाटा कम्युनिकेशंज के साथ भागीदारी की है। वे इन हॉटस्पॉट पर निश्चित कीमत में असीमित डेटा का लाभ उठा सकेंगे।”

इसे भी पढ़िए :  अब डिस्कवरी भारतीयों के लिए लॉन्च करेगा अपना पहला मनोरंजन हिंदी चैनल 'जीत डिस्कवरी'

ग्राहक इस वाई-फाई प्लान को BSNL के मोबाइल ऐप के जरिये ऐक्टिवेट कर सकेंगे। तीन दिन के प्लान का मूल्य 999 रुपये, 15 दिन का 1,599 रुपये तथा 30 दिन का 1,999 रुपये होगा।