‘हलवा रस्म’ के साथ शुरू हुई बजट बनने की प्रक्रिया, पढ़ें- क्या है हलवा सेरेमनी  

0
फोटो: साभार
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

नई दिल्ली। मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ वित्त मंत्री अरुण जेटली ने गुरुवार (19 जनवरी) को ‘हलवा रस्म’ में भाग लिया। यह परंपरा काफी पुरानी है, इसके साथ ही केंद्र सरकार के वार्षिक आय-व्यय के ब्योरे या आम बजट से संबंधित दस्तावेजों का प्रकाशन शुरू हो जाता है।

इसे भी पढ़िए :  राहुल का सरकार पर निशाना, कहा- शेरो शायरी का बजट है, सोचा था आतिशबाजी होगी लेकिन निकला बुझा बारूद

इस रस्म के साथ करीब प्रिंटिंग प्रेस के तमाम कर्मचारियों समेत वित्त मंत्रालय के 100 अधिकारियों को बजट पेश होने तक नजरबंद कर दिया जाएगा। इस बार सरकार 1 फरवरी को बजट पेश करेगी, इसलिए हलवा सेरेमनी 19 जनवरी को की गई। पिछले साल यह आयोजन 19 फरवरी को किया गया था।

इसे भी पढ़िए :  स्पेक्ट्रम नीलामी से सरकार को मिलेंगे 5.66 लाख करोड़ रुपए

वित्त मंत्रालय द्वारा जारी ट्वीट में कहा गया है, ‘हलवा रस्म के बाद वित्त मंत्रालय के 100 से अधिक अधिकारी-कर्मचारी बजट पत्रों के प्रकाशन के काम में लग जाएंगे। जब तक वित्त मंत्री संसद में अपना बजट भाषण समाप्त नहीं कर देते ये लोग वहीं रहेंगे।

इसे भी पढ़िए :  रूस: भारतीय-रूसी सेना ने शुरू किया संयुक्त सैन्य अभ्यास, आतंक का होगा खात्मा

आगे जानें क्या है हलवा सेरेमनी?

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse