आज की रात होगी ऐतिहासिक, इस विशेष अंदाज में केंद्र सरकार करेगी जीएसटी की घोषणा

0
जीएसटी
फाइल फोटो

आज़ादी के बाद देश में पहली बार ऐसा हो रहा है जब किसी कानून की घोषणा करने के लिए सरकार ने ऐसे इंतेजामात किए हों। जी हां बात हो रही है जीएसटी की। जिसका शुभारंभ एक भव्य समारोह के साथ किया जायेगा। आज रात 12 बजे से जीएसटी लगना शुरु हो जायेगा। पीएम मोदी, राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी समेत देश की कई बड़ी हस्तियां इस कार्यक्रम में रहेंगी।

 

फिलहाल जीएसटी जम्मू कश्मीर को छोड़कर देशभर में लागू होगा। सरकार ने इस समहे को यादगार बनाने के लिए खास इंतेजाम किए गए हैं। सरकार ने आधिरात को संसद के सेंट्रल हॉल में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया है। यह कार्यक्रम रात 11 बजे शुरु होकर एक घंटे तक चलेगा। इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के भाषण देंगे। ठीक 12 घंटा बजने के साथ देश में जीएसटी लागू करने की घोषणा कर दी जायेगी। इस मिडनाइट मेगा शो में सरकार ने अमिताभ बच्चन और लता मंगेशकर समेत कई बड़ी हस्तियों को आमंत्रित किया है।

इसे भी पढ़िए :  बटलर अमेरिका एयरोस्पेस का अधिग्रहण करेगी एचसीएल

 

विपक्ष ने सरकार के जलसे का बहिष्कार करने का किया फैसला

मोदी सरकार ने जीएसटी में पिछली सरकार की भूमिका को देखते हुए पूरिव प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और एचडी देवगौड़ा विसेष रूप से बुलाए गए हैं। लेकन कांग्र्स, टीएमसी, सपा और डीएमके ने इस मसारोह का बहिष्कार करने का फैसला किया है। इसलिए मनमोहन भी इस समारोह का हिस्सा नहीं बनेंगे। हालांकि देवगौड़ा समारोह में शामिल होंगे। सरकार ने जीएसटी का राजनीतिकरण नहीं करने का फैसला किया है।

इसे भी पढ़िए :  जियो के जवाब में आरकॉम लाया धमाकेदार ऑफर, 149 रुपये में करें अनिलिमिटेड फोन कॉल

 

व्यापार उद्योग मंडल ने किया बंद का एलान

जीएसटी के खिलाफ भारतीय व्यापार उद्योग मंडल नई दिल्ली ने देश व्यापी बंद करने का आह्वान किया है। इंदौर में अहिल्या चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के साथ 80 से ज्यादा व्यापारी संगठन कारोबार बंद रखेंगे। सभी शहरों में कपड़ा व लोहा, टाइल्स, प्लायवुड, किराना समेत दवा दुकानें भी बंद रहेंगी। पेट्रोल पंप संचालक सांकेतिक तौर पर दोपहर 12 से 2 बजे तक पंप बंद रहेंगे।

इसे भी पढ़िए :  अलीबाबा संस्थापक जैक मा का ये वीडियो नए साल में आपके लिए बनेगा प्रेरणा