हालांकि, कुछ दुकानदारों का कहना है कि वे चीन से कारोबारी रिश्ते रखने के पक्ष में नहीं हैं लेकिन इसे लेकर केंद्र सरकार को तस्वीर स्पष्ट करनी होगी। भागीरथ पैलेस के एक थोक कारोबारी के मुताबिक यहां से पूरे उत्तर भारत में माल बिकने के लिए जाता है, ऐसे में दीपावली के 10 दिन पहले तक माल खत्म हो जाता है, लेकिन इस बार ऐसा नहीं है। 50 फीसद तक माल फंसा हुआ है। हो सकता है यह माल क्रिसमस और न्यू ईयर तक में निकले। इसलिए क्रिसमस और न्यू ईयर के लिए आर्डर देने का सवाल ही नहीं है।
वहीं सदर बाजार के गिफ्ट आइटमों के थोक कारोबारी अनिल के मुताबिक न्यू ईयर क्रिसमस पर गिफ्ट की बिक्री खूब होती है, लेकिन इस बार चीन के उत्पाद को लेकर माहौल ठीक नहीं है। इसलिए वह भारतीय उत्पादों पर ही ध्यान केंद्रित करेंगे। उनके मुताबिक कुछ ने चीन को आर्डर दे भी दिया था, लेकिन अब उसे निरस्त कर दिया गया है।