टाटा इंडस्ट्रीज के डायरेक्टर पद से भी हटाए गए मिस्त्री

0
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। टाटा संस के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री को टाटा इंडस्ट्रीज के डायरेक्टर पद से हटा दिया गया है। यह फैसला सोमवार(12 दिसंबर) को शेयरधारकों की मीटिंग में लिया गया। टाटा समूह के चेयरमैन पद से हटाए जाने के बाद उन्हें डायरेक्टर मंडल से भी हटा दिया गया।  इससे पहले मिस्त्री को टाटा संस के चेयरमैन पद से इस वर्ष 24 अक्टूबर को हटा दिया गया था।

इसे भी पढ़िए :  आतंकी से IPS की तुलना करने पर मीडिया पर भड़के शाह फैज़ल

जारी एक बयान के मुताबिक, टाटा इंडस्ट्रीज की 12 दिसंबर 2016 को हुई असाधारण आम बैठक (ईजीएम) में कंपनी के निदेशक मंडल से साइरस मिस्त्री को हटा दिया गया। इसीलिए वह कंपनी के चेयरमैन भी नहीं रहे।

इसे भी पढ़िए :  चुनाव जीतते ही ट्रंप ने लिया ‘यू-टर्न’, मुस्लिमों पर बैन लगाने का वादा वेबसाइट से हुआ गायब

ईजीएम के बाद टाटा इंडस्ट्रीज के निदेशक मंडल में केआरएस जामवाल, आर भींगे, इरेना विट्ठल, आशीष धवन, एन श्रीनाथ और एफ एन सुबेदार शामिल हैं। टाटा इंडस्ट्रीज टाटा संस की सहायक कंपनी है। टाटा मोटर्स, टाटा पावर, टाटा स्टील समेत टाटा की कई कंपनियों की टाटा इंडस्ट्रीज में हिस्सेदारी है।

इसे भी पढ़िए :  हैप्पी न्यू इयर के बाद रिलायंस जियो लाया प्राइम ऑफर, जानें अंबानी के और बड़े एलान