दिल्ली मेट्रो के स्टेशनों पर बने शौचालय की सुविधाओं की बड़ी संख्या में यात्री खिन्न हैं। खासकर गर्भवती, शारीरिक रूप से अक्षम और बुजुर्ग लोगों की सुविधाओं का इनमें ध्यान नहीं रखा गया है। बताया जाता है कि ये तथ्य मेट्रो के आंतरिक सर्वेक्षण में सामने आए हैं। इन्हीं तथ्यों का संज्ञान लेते हुए दिल्ली मेट्रो अपने तीसरे चरण में मेट्रो स्टेशनों पर नये फीचर वाले मल्टी स्पेशल शौचालय बनाने की तैयारी कर रही है। इन शौचालयों में बुजुर्ग और शारीरिक रूप से अक्षम लोगों की सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा जाएगा।
मेट्रो के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मेट्रो के तीसरे फेज में मेट्रो यात्रियों के लिए आधुनिकतम तकनीक के शौचालय बनाने की योजना है। इन टॉयलेट्स में विकलांगों और बुजुर्गों के अलावा गर्भवती महिलाओं के लिए विशेष व्यवस्था की जाएगी। मेट्रो के शुरुआती चरण में दिल्ली मेट्रो ने इस ओर ज्यादा ध्यान नहीं दिया था। लेकिन, दूसरे और तीसरे चरण में मल्टी स्पेशिएलिटी वाले शौचालय की उचित व्यवस्था का बिंदु शामिल था। दूसरे चरण में सुलभ इंटरनेशनल को यह जिम्मेदारी सौंपी गई थी। दूसरे चरण तक तकरीबन 138 मेट्रो स्टेशनों में शौचालय बनाए गए थे। जबकि 11 मेट्रो स्टेशनों में जगह की कमी के कारण यह नहीं बन पाए थे। लेकिन तीसरे चरण में बनने वाले सभी मेट्रो स्टेशनों में आधुनिक तकनीक और नये फीचर वाले शौचालय बनाए जाएंगे।
अगले स्लाइ़ड में वीडियो में देखिए – दिल्ली मेट्रो को आखिर क्यों कहा जाता है दिल्ली की लाइफलाइन