एसबीआई नीलाम करने वाला है विजय माल्या की 8 कारें, जानें क्या है ऑफर

0

मुंबई। बैंकों से हजारों करोड़ रुपए का कर्ज लेकर न चुकाने के आरोपी विजय माल्‍या फिलहाल विदेश में बैठे हुए हैं। देनदार उनकी संपत्‍त‍ि नीलाम करके अपना घाटा पूरा कर रहे हैं। इसी क्रम में उनके मुंबई के अंधेरी स्‍थ‍ित किंगफिशर हाउस में खड़ी आठ कारें भी नीलाम होने वाली हैं। मिडडे की खबर के मुताबिक, देनदारों ने माल्‍या के किंगफिशन हाउस को नीलाम करने की कोशिश की, लेकिन वे कामयाब नहीं हुए।

इसे भी पढ़िए :  एक फरवरी को पेश हो सकता है आम बजट, मंत्रिमंडल करेगा फैसला

कारों की यह नीलामी 25 अगस्‍त को होगी। इससे देनदार एसबीआई को 13 लाख 70 हजार रुपए मिलेंगे। हालांकि, माल्‍या पर बैंक का कर्ज 6963 करोड़ रुपए का है। इस नीलामी में शामिल होने के लिए बोली लगाने वालों को हर कार की कीमत का 10 फीसदी जमा कराना होगा। नीलामी के लिए बोली लगाने के लिए रजिस्‍ट्रेशन कराने की आखिरी तारीख 23 अगस्‍त है। रजिस्‍ट्रेशन चार्ज 2000 रुपए है। देखने के लिए ये कारें 29 जुलाई से 5 जुलाई तक उपलब्‍ध हैं। बता दें कि एसबीआई ने जुड़ी ट्रस्‍टी कंपनी ने किं‍गफिशर हाउस को 135 करोड़ रुपए में बेचने की कोशिश की, लेकिन कोई खरीदार नहीं मिला था।

इसे भी पढ़िए :  अब SBI ने भी ATM चार्ज में की बढ़ोतरी, जानिए अब कितनी ढीली होगी आपकी जेब

इन कारों पर ऑफर
टोयोटा इनोवा: ढाई लाख रुपए
टोयोटा कोरोला: 2.20 लाख रुपए
होंडा सिटी जेडएक्‍स: 2 लाख रुपए
होंडा सिटी EXI: 2 लाख रुपए
होंडा सिविक: 1.80 लाख रुपए
ह्यूंदे इलेंट्रा: 1.30 लाख रुपए
होंडा सिटी EXI: 1 लाख रुपए
ह्यूंदे जिप ड्राइव: 90,000 रुपए

इसे भी पढ़िए :  नोटबंदी के बाद बेरोजगारी की मार, L&T ने एक झटके में निकाले 14,000 कर्मचारी