अजीब परम्परा: हर लड़की को करना पड़ता है इस शख्स के साथ सेक्स, मां-बाप भी राजी

0

नसांजे। हर देश में अलग-अलग जाति ,समुदाय के लोग रहते हैं जिनकी अपनी अलग-अलग परंपराएं होती हैं । जहां कुछ अजीबोगरीब परंपराओं को सुनकर रोगंटे खड़े हो जाते है। ऐसी ही दक्षिण-पूर्वी अफ्रीका की एक परंपरा को सुनकर आप हैरान रह जाएंगे जो मलावी की है। मलावी दक्षिण-पूर्वी अफ्रीका में हाशिए का एक देश है जहां लड़कियों के जवान होते ही उन्हें एक सेक्स वर्कर के पास संबंध बनाने के लिए भेजा जाता हैं। इस सेकस वर्कर को ‘हईना’ कहा जाता है। यहां के लोग इन संबंधों को रेप न मानकर लड़कियों को पवित्र करने का रिवाज मानते हैं ।

इसे भी पढ़िए :  बीजेपी और एसपी पर माया का हमला कहा- दोनों पार्टियों में मिलीभगत, करेंगे पर्दाफाश

बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक दक्षिणी मलावी के नसांजे जिले के एक गांव में एरिक अनिवा नाम का व्यक्ति ‘हईना’ के लिए काफी मशहूर है। परंपरा के अनुसार ये उपाधि किसी एक व्यक्ति को ही दी जाती है जिसे इलाके के लोग नियुक्त करते हैं। इससे सेक्स करने की प्रक्रिया को ‘यौन पवित्रता’ कहा जाता है।

यहां की अजीबोगरीब परंपराएं

इतना ही नहीं जब किसी महिला के पति की मौत हो जाती है तो परंपरा के मुताबिक महिला को अनिवा के साथ सोने के बाद ही वो अपने पति को दफना सकती है।

इसे भी पढ़िए :  अब दो पुरुष भी मिलकर कर सकेगें बच्चे पैदा! जानिए कैसे

अगर किसी महिला ने गर्भपात करवाया हो तो यौन पवित्रता के लिए भी उसे हईना के साथ संबंध बनाने होते हैं ।

लड़कियों को पहले पीरियड्स के बाद 3 दिन के भीतर इस व्यक्ति के साथ संबंध बनाने होते है । ऐसी मान्यता है कि अब लड़कियां महिला बन चुकी हैं। अगर लड़की संबंध बनाने से इंकार करती है तो लोग ऐसा मानते हैं कि शायद इस लड़की को कोई बीमारी है।

इसे भी पढ़िए :  रक्षाबंधन पर चंद्रग्रहण, जानिए किन किन बातों का रखें ख्याल

बता दें कि अनिवा के खुद के 5 बच्चे हैं जो अपने पिता के इस पेशे के बारे में जानते हैं। अनिवा को यह पता नहीं है कि वो अभी तक कितनी महिलाओं को प्रेग्नेंट कर चुका हैं । अनिवा ने बताया कि हमारे समुदाय में 10 हईना हैं जिन्हें सेक्स के लिए 4 से 7 डॉलर का भुगतान किया जाता है।