घबराने की जरूरत नहीं, 30 दिसंबर के बाद भी RBI के पास रहेगा पर्याप्त कैश

0
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने मंगलवार(20 दिसंबर) को आम जनता को आश्वस्त किया कि नए साल(2017) के लिए भी भारतीय रिजर्व बैंक(आरबीआई) के पास पर्याप्त नगदी है और लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है।

जेटली ने कहा कि आरबीआई के पास पर्याप्त मात्रा में कैश मौजूद है, जो न केवल 30 दिसंबर तक बल्कि इसके बाद भी उपलब्ध रहेगी। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हर दिन एक तय धनराशि वितरित की जाती रही है। इसके लिए पहले से तैयारी की गई थी और नकदी का भंडार हमेशा बना रहा।

इसे भी पढ़िए :  ई-पेमेंट करने वालों के लिए बहुत बड़ी खबर, सरकार देगी एक करोड़ का इनाम! ये है जीतने का तरीका

वित्त मंत्री ने कहा कि रिजर्व बैंक की तैयारियां पूरी थीं। एक भी दिन ऐसा नहीं था, जबकि केंद्रीय बैंक ने बैंकों को पर्याप्त करेंसी जारी न की हो। एक निश्चित स्तर की करेंसी जारी की जानी थी और इसके लिए तैयारियां पूरी थीं।

इसे भी पढ़िए :  Vodafone ने पेश किया 348 रुपये ये प्लान

जेटली ने कहा कि केंद्रीय बैंक के पास मुद्रा का पर्याप्त भंडार है जो सिर्फ 30 दिसंबर तक के लिए ही काफी नहीं है, बल्कि उससे आगे के लिए भी पर्याप्त है। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 नवंबर को अपने संबोधन में 500 और 1000 रुपये के पुराने नोट को बैन करने का ऐलान किया था।

इसे भी पढ़िए :  आम आदमी को राहत! पेट्रोल 2.16 रुपये प्रति लीटर और डीजल 2.10 रुपये प्रति लीटर सस्ता