जल्द मिलेगा छुट्टे की समस्या से छुटकारा, 500 के नोटों की छपाई में तेजी

0
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। नोटबंदी के बाद कैश और छुट्टे को लेकर से हो रही परेशानियों से जल्द ही छुटकारा मिल सकता है। आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास ने गुरुवार(15 दिसंबर) को बताया कि फिलहाल 500 के नए नोटों की आपूर्ति पर जोर दिया जा रहा है और आने वाले 2-3 हफ्तों में 500 के नोटों की छपाई बढ़ने से उपलब्धता बढ़ेगी और लोगों को छुट्टे की समस्या से निजात मिलेगी।

इसे भी पढ़िए :  बर्गर, पिज्जा खाने पर अब देना होगा टैक्स

उन्होंने कहा कि 15 दिसंबर 2016 की आधी रात से 500 और 1000 रुपए के पुराने नोट बंद कर दिए जाएंगे। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि नए नोटों की सप्लाई घटने से फिलहाल संकट जारी रहेगा। दास ने कहा कि 2000 के काफी नोट बाजार में हैं और 500 रुपए की आपूर्ति बढ़ाई जा रही है। उन्होंने दावा किया कि गांवों में ज्यादा से ज्यादा कैश पहुंचाई जा रही है।

इसे भी पढ़िए :  सोशल मीडिया पर आपका व्यवहार दिलाएगा आपको लोन, जानिए कैसे

दास ने यह भी कहा कि दो लाख से ज्यादा एटीएम अपडेट किए जा चुके हैं और बैंकों को एटीएम में कैश सप्‍लाई बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। नोट बदलने में धांधलियों की खबरों पर उन्होंने कहा कि बैंकों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। साथ ही दास ने बताया कि नोटों को मार्केट तक पहुंचाने के लिए विमानों का इस्तेमाल किया जा रहा है।

इसे भी पढ़िए :  ‘तानाशाह’ है केंद्र की सरकार-केजरीवाल