JioPhone के लिए प्री बुकिंग शुरू हो चुकी है। शुरुआत होने के साथ ही कंपनी की वेबसाइट डाउन हो गई है। कंपनी के जो पहले प्री बुक करेगा उसे पहले JioPhone मिलेगा । प्री बुकिंग के दौरान कस्टमर्स को 500 रुपये देना होगा जबकि फोन डिलिवर होने पर 1,000 रुपये चुकाने होंगे। हालांकि 3 साल के बाद फोन अच्छी कंडीशन में वापस करने पर 1,500 रुपये कस्टमर्स को लौटाए जाएंगे। कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट सहित My Jio ऐप और रिलायंस जियो के ऑफलाइन रिटेल पार्टनर्स के जरिए इस फोन की प्री बुकिंग कराई जा सकती है।