केरल की इन तीन कंपनियों के पास है कई अमीर देशों के स्वर्ण भंडार से भी ज्यादा सोना

0
तीन कंपनियों के पास

केरल की तीन कंपनियों के पास 263 टन सोना है, जो की दुनिया के कई अमीर देशों के स्वर्ण भंडार में भी नहीं है। यह तीनों कंपनियां मुथूट फाइनैंस, मणप्पुरम फाइनैंस और मुथूट फिनकॉर्प गोल्‍ड लोन देने का काम करती हैं। इन के पास करीब 2,63,000 किलोग्राम सोने की जूलरी रखी है। यह सोना ऑस्‍ट्रेलिया, बेल्जियम, सिंगापुर या स्‍वीडन जैसे देशों के पास रखे गोल्ड रिज़र्व से भी ज्‍यादा है।

इसे भी पढ़िए :  केरल में गोमांस खाना बंद नहीं होगा: अलफोंस

टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के अनुसार, मुथूट फाइनेंस के पास 150 टन सोना है। यह दुनिया के अमीर देशों सिंगापुर (127.4 टन), स्वीडन (125.7), ऑस्ट्रेलिया (79.9 टन), कुवैत (79 टन), डेनमार्क (66.5 टन) और फिनलैंड (49.1 टन) के पास रिजर्व के रूप में रखे सोने से भी ज्यादा है। इसी तरह मणप्पुरम फाइनेंस और मुथूट फिनकॉर्प के पास क्रमशः 65.9 और 46.88 टन सोना है।

इसे भी पढ़िए :  अगर आप भी करते हैं दिल्ली मेट्रो में सफर... तो ये खबर जरूर पढ़ें, DMRC कर रही है ये तैयारी

वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के मुताबिक, गोल्ड रिज़र्व रखने के मामले में भारत दुनिया में ग्यारहवें स्थान पर आता है। इस मामले में सबसे आगे अमेरिका है। अमेरिका के पास 8,134 टन सोना रिज़र्व में रखा है। वहीं जर्मनी और आईएमएफ (इंटरनैशनल मॉनिटरी फंड) के पास क्रमशः 3,378 और 2,814 टन सोना है।

गोल्ड फील्ड्स मिनरल सर्विसेज (GFMS) के गोल्ड सर्वे के मुताबिक, भारत सोने का उपभोग करनेवाले देशों में सबसे ऊपर है। साल 2016 के तीसरे तिमाही तक यहां 107.6 टन सोने की खपत हुई। तुलनात्मक रूप से इसी समय में पूरे यूरोप और नॉर्थ अमेरिका में सिर्फ 67.1 टन सोना खरीदा-बेचा गया। इस मामले में चीन दूसरे नंबर पर है। यहां 98.1 टन सोने की खपत हुई।

इसे भी पढ़िए :  केरल में 90 साल की बुजुर्ग महिला से रेप