मैगी के बाद अब सोफ्ट ड्रिंक्स में भी स्वास्थ्य को नुकसान पहुचाने वाले जहरीले तत्व पाए गए हैं, सरकारी जांच में पेपसिको तथा कोका कोला जैसी कंपनियों के कोल्डिंक्स में एंटमोनी, लीड, क्रोमियम, कैडमियम और कम्पाउंड डीईएचपी जैसे जहरीले तत्व मिले हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय के ड्रग्स टेक्निकल एडवाइजरी बोर्ड (डीटीएबी) ने अपनी जांच में पेप्सी, कोका कोला, माउंटेन ड्यू, स्प्राइट और 7 अप कोल्ड्रिंक्स के सैंपल्स को शामिल किया था। गौरतलब है कि 7 अप और माउंटेन ड्यू- पेप्सिको कंपनी के प्रॉडक्ट हैं वहीं, स्प्राइट- कोका कोला कंपनी का प्रॉडक्ट है।
इसी साल फरवरी मार्च में डीटीएबी ने परीक्षण के लिए इन कोल्ड्रिंक्स का सैंपल एकत्रित किया था और उसके दिशानिर्देशों के तहत ही स्वास्थ्य मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले कोलकाता स्थित ‘ऑल इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ हाइजीन एंड पब्लिक हेल्थ’ (एआईआईएचपीएच) में परीक्षण किया गया था। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक एआईआईएचपीएच ने डीटीएबी के चेयरमैन जगदीश प्रसाद को इस टेस्ट से जुड़े रिजल्ट सौंप दिए हैं। इससे पहले इस संस्थान ने विभिन्न स्वास्थ्य वर्धक दवाओं के नमूनों में भी हेवी मेटल्स पाए जाने की पुष्टि की थी।
अगली स्लाईड में पढ़े पेप्सिको और कोकाकोला कंपनी की क्या प्रतिक्रिया रही।