होडां की कारों में आई यह बड़ी गड़बड़ी! कंपनी वापस बुला रही कारें

0

जापान की ऑटो कंपनी होंडा ने भारत में 1.9 लाख कारों को वापस बुलाने का फैसला किया है। यह फैसला इन कारों के एयरबैग में आई गड़बड़ी के बाद लिया गया है।

इसे भी पढ़िए :  सार्क की बेइज्जती का बदला लेने के लिए पाक ने बनाया है ये प्लान

इन कारों में आई एयरबैग की गड़बड़ी को ठीक किया जाएगा। इनमें अकॉर्ड, सीआर-वी, सिविक, सिटी और जज मॉडल्स शामिल हैं। यह गड़बड़ी साल 2003 से 2011 के बीच बनाई गई कारों में आई है।

इसे भी पढ़िए :  इंफ़ोसिस के लिए बिना सैलेरी के नंदन नीलेकणी करेंगे काम