Jio ने समर सरप्राइज ऑफर को वापस लेने का ऐलान किया है। यानी 200 दिन से चली आ रही Jio की फ्री सर्विस अब आधिकारिक तौर पर खत्म हो गई हैं। हालांकि कॉलिंग फ्री मिलती रहेगी कुछ समय तक। इसमें भी कई शर्तें हैं। हालाकि अभी भी आप इस ऑफर का लाभ ले सकते हैं, इसलिए अभी के लिए यह खत्म नहीं हुआ है, सिर्फ ऐलान भर हुआ है।
Jio के इस ‘सरप्राइज’ फैलसे के बाद Jio यूजर्स के मन में कई सवाल उठ रहे हैं। सवाल ये है कि क्या अब प्राइम मेंबर नहीं बन सकते? क्या पहले 303 रुपये का रीचार्ज कराया था तो भी समर सरप्राइज ऑफऱ नहीं मिलेगा?
31 मार्च को जियो प्राइम सर्विस सब्सक्रिप्शन की आखिरी तारीख तय की गई थी। लेकिन इससे ठीक पहले कंपनी ने इसे बढ़ा कर 15 अप्रैल कर दी। इसके साथ ही सरप्राइज ऑफर पेश किया गया जिसकी अवधि 3 महीने की थी। यानी जो 15 अप्रैल तक 99 और 303 रुपये का रीचार्ज करेगा वो अगले तीन महीनों तक हर दिन 1जीबी डेटा और फ्री कॉल पाएगा।
































































