टेलीकॉम रेग्यूलेटरी ऑथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ने Reliance Jio से सरप्राइज ऑफर वापस लेने को कहा। इसके जवाब में कंपनी ने कहा कि वो TRAI की बात मानेगा और इस ऑफऱ को वापस लेगा। इसके बाद जियो ने तत्काल स्टेटमेंट जारी करके इसे वापस लेने का ऐलान कर दिया।
Jio ने समर सरप्राइज वापस तो ले लिया है, लेकिन जिन लोगों ने पहले से प्राइम मेंबर्शिप की सब्सक्रिप्शन ले रखी है उसे यह मिलेगा। हालांकि प्राइम मेंबर बनने के बाद जिन्होंने 303 का रीचार्ज कराया है उन्हें ही अगले तीन महीने तक ये ऑफऱ मिलेगा। जिन्होंने सिर्फ 99 रुपये या 99+149 रुपयो का रीचार्ज कराया था उन्हें ये ऑफर नहीं मिलेगा।
Jio ने प्राइम मेंबर बनने की आखिरी तारीख 15 अप्रैल कर दी थी। लेकिन इस फैसले के बाद से Jio यूजर्स अब प्राइम मेंबर बन सकते हैं या नहीं यह साफ नहीं है। हालांकि कंपनी ने अपने स्टेटमेंट में कहा है कि इसे जल्दी खत्म किया जाएगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी ने प्राइम मेंबर्शिप लेने की आखिरी तारीख नहीं घटाई है। इसलिए संभव है एक या दो दिन तक लोग प्राइम मेंबर्शिप के लिए रजिस्टर करा सकते हैं। अगर नहीं हुआ तो जाहिर है आपको Jio के साधारण टैरिफ से ही संतोष करना होगा।