प्याज कि सबसे बड़ी मंडी लासलगांव में, प्याज कि कीमत में 75 प्रतिशत कि बढ़ोतरी

0
Onion

एशिया में प्याज की सबसे बड़ी मंडी माने जाने वाली ‘लासलगांव’ में सट्टेबाजी बढ़ने से दो दिन में प्याज के दाम में  75 प्रतिशत तक बढ़ोतरी हो गयी हैं।

इसे भी पढ़िए :  2017 में मुश्किल होगा टोयोटा की कारें खरीदना

गुरुवार को इसके दाम में 38 प्रतिशत का उछाल आया। इससे प्याज का विदेश से आयात करने की जरूरत पड़ सकती है। लासलगांव APMC में 1 अगस्त को प्याज का न्यूनतम और अधिकतम दाम क्रमश: 5 और 15 रुपये प्रति किलोग्राम था।

इसे भी पढ़िए :  कंपनियों पर नियंत्रण की कोशिश में थे सायरस मिस्त्री: टाटा संस

Click here to read more>>
Source: NBT