केनरा बैंक की वेबसाइट हैक, लिखा- पाकिस्तान जिंदाबाद

0
केनरा बैंक

दिल्ली। एक पाकिस्तान हैकर ने भारत के बड़े सार्वजनिक बैंकों में शुमार केनरा बैंक की वेबसाइट को हैक कर सेंधमारी करने की कोशिश की है। बीते 2 अगस्त को फैसल नाम के इस हैकर ने बैंक की साइट में एक गलत पेज डालकर बैंक को बदनाम करने की कोशिश की। इस हैकर ने बैंक की कुछ ई-पेमेंट सर्विस ब्लॉक करने की भी कोशिश की, हालांकि वो अपने मकसद में कामयाब नहीं हो पाया।

इसे भी पढ़िए :  अब फेसबुक पर शॉपिंग भी कर पाएंगे आप, जानिए कैसे?

हैकर ने नाकामयाब होने पर एक मैसेज छोड़ा, जिसमें लिखा है, ‘भारत की वेबसाइट पर फैसल 1337 की मुहर लग चुकी है। हम पाकिस्तान की एक साइबर हमला करने वाली टीम हैं। बच्चों घर जाओ, अगर सुरक्षा की जरूरत हो तो मुझसे यहां संपर्क करना- ‘www.facebook.com/Pakistan1337′ पाकिस्तान जिंदाबाद।’

इसे भी पढ़िए :  आतंकियों को खोजने के लिए फिर पार करेंगे LoC – भारत

एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक, बैंक पर हुए इस साइबर हमले की भनक लगते ही भारतीय रिजर्व बैंक(आरबीआई) ने 24 घंटे के भीतर केनरा बैंक को एक बेहद गोपनीय चिट्ठी लिखी और बैंक के चेयरमैन को सलाह दी कि वह अपने बैंक के विदेशी खातों में पड़ी राशि की जांच करें।

बैंक के एक अधिकारी के मुताबिक, बैंक की तरफ से पुलिस के साइबर क्राइम सेल में एफआईआर दर्ज करा दी गई है। बैंक ने साइबर हमले की भनक लगते ही सर्वर की जांच की और ट्रैफिक को तुरंत एक दूसरे सर्वर पर डाल दिया है। हैकर ने हालांकि एक यूआरएल के जरिए बैंक की वेबसाइट में पेज जोड़ने की कोशिश की, लेकिन वो अपनी साजिश में कामयाब नहीं हो पाया।

इसे भी पढ़िए :  सुप्रीम कोर्ट ने जेपी इन्फ्रा को दिया 270 दिनों का समय, कंपनी की वित्तीय स्थिति नहीं बदली तो संपत्ति होगी जब्त