तस्वीरों में देेखिए कैसा होगा 100 और 150 रुपये का सिक्का !

0
सिक्का

पिछले कई दिनों से समाज में इस बात पर चर्चा हो रही हैं कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया अब नई करंसी लॉच करने जा रही है। इसकेे तहत 100 रूपये जैसे बड़े नोट को भी सिक्का में परिवर्तित करने की योजना है। खास बात ये है कि फिलहाल हमारी करंसी में डेढ़ सौ रुपये का नोट नहीं है। लेकिन कहा जा रहा है कि अब रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया डेढ़ सौ रुपये का सिक्का भी लॉच करने जा रहा है।

इसे भी पढ़िए :  उत्तरप्रदेश में नौकरियों की बाढ़, पतंजलि और सैमसंग एक लाख युवाओं को देंगे रोजगार

इनदिनों सोशल साइटों पर सौ और डेढ़ सौ के सिक्कों की तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं। हालांकि ये तस्वीरें कितनी सही हैं इसपर अभी भी संशय है लेकिन इतना जरूर है कि तस्वीरों में सौ और डेढ़ सौ रुपये का सिक्का दिखाया गया है।

इसे भी पढ़िए :  इस खबर को पढ़कर पहचानें, कैसे होते हैं नकली नोट और हो जायें सतर्क

खास बात ये भी है कि इस तस्वीर में ये दिखाया गया है कि रिजर्व बैंक एक रुपये का नोट भी दोबारा लॉच करने वाला है।

इसे भी पढ़िए :  जल्द खत्म होगी कैश की कमी, नासिक में रोज छप रहे इतने 500 रुपये के नोट

सिक्के

आपको बता दें कि फिलहाल हमारी करंसी में सबसे बड़ा सिक्का 10 रुपये का है। जबकिें तस्वीर में 20 रुपये का सिक्का भी दिखाया गया है।