अर्थशास्त्री डॉ. राजीव कुमार ने नीति आयोग के नए उपाध्यक्ष के तौर पर पदभार संभाल लिया है। इस मौके पर राजीव कुमार ने कहा कि रोज़गार सृजन, निजी निवेश को बढ़ावा देना और कृषि क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव उनकी प्राथमिकता है। आगे की विकास दृष्टि की बात करते हुए उन्होंने ज़ोर दिया कि देश के विकास के लक्ष्यों को पूरा करने के लिए भारतीय विकास मॉडल विकसित किए जाने की जरुरत है।
सरकार की बडी नीति नियामक ईकाइयों में से एक नीति आयोग के उपाध्यक्ष के तौर पर जाने माने अर्थशास्त्री राजीव कुमार ने कार्यभार संभाला तो अपनी प्राथमिकताएं साफ कर दी और कहा कि देश उच्च वृद्धि दर की ओर बढ रहा है । उन्होंने कहा कि देश के विकास के लक्ष्यों को पूरा करने के लिए भारतीय विकास मॉडल विकसित किए जाने की जरुरत है । उन्होंने नए रोजगार सृजन , खेती की मजबूती , स्वास्थ्य और और शिक्षा पर ज्यादा जोर दिए जाने को अपना लक्ष्य बताया।
एक दिन पहले आए जीडीपी के आंकडों का जिक्र करते हुए राजीव कुमार ने उम्मीद जतायी कि जीएसटी और अच्छे मॉनसून की वजह से वित्तीय साल 2017- 18 की दूसरी तिमाही में विकास दर 7 से 7.5 फीसदी के बीच रहेगा। विमुद्रीकरण के मसले पर उन्होंने कहा कि जीडीपी के आंकडों को विमुद्रीकरण से जोडना गलत होगा।