रिलायंस जियो ‘फाइबर टु द होम’ सर्विस के तहत 500 रूपये में मेलगा 600GB डेटा!

0
रिलायंस जियो
Prev1 of 4
Use your ← → (arrow) keys to browse

पिछले कुछ दिनों से रिलायंस जियो अपने आकर्षक 4G डेटा प्लान से सभी का ध्यान केन्द्रित किए हुए है। सभी लोग जियो सिम खरीदने में लगे हैं। रिलायंस जियो लाँचिंग के टाइम पर अनिल अंबानी ने इस बात का एलन किया था कि वो जल्द ही ‘फाइबर टु द होम’ (FTTH) के सर्विस लेकर आएंगे। जिसके तहत मैक्सिमम 1Gbps इंटरनेट स्पीड देने की बात कही गयी थी। और साथ ही यह भी कहा गया था कि जियो फाइबर के प्लान भी जियो मोबाइल जैसी ही आकर्षक ही होंगे।

इसे भी पढ़िए :  अगर आप एयरटेल और वोडाफोन के कस्टमर हैं तो रिलायंस जियो में एमएनपी करना हो सकता है मुश्किल!

फोन रैडार की रिपोर्ट के मुताबिक सबसे जियो फाइबर की टेस्टिंग दिल्ली और मुंबई में होगी। रिपोर्ट के अनुसार इस सर्विस की शुरुआत हो चुकी है औए इसमें भी जियो मोबाइल की तरह ही 90 दिनों तक का वेलकम ऑफर दिया जाएगा। उसके बाद 500 रूपये से यह सर्विस शुरू हो जाएगी।

इसे भी पढ़िए :  यूरोपीय यूनियन से अलग होने की राह पर ब्रिटेन,शेयर बाजार में गिरावट
Prev1 of 4
Use your ← → (arrow) keys to browse