रिलायंस जियो ‘फाइबर टु द होम’ सर्विस के तहत 500 रूपये में मेलगा 600GB डेटा!

0
2 of 4
Use your ← → (arrow) keys to browse

रिलायंस जियो फाइबर ब्रॉडबैंड सर्विस के तहत यूजर्स को तीन तरह के प्लान मिलेंगे। इनमें सिल्वर, गोल्ड और प्लैटिनम शामिल हैं। हालांकि रिपोर्ट से यह साफ नहीं है कि तीनों प्लान काम कैसे करेंगे, लेकिन यह कहा गया है कि दूसरे टैरिफ की तरह यह भी डेटा, स्पीड और कीमत आधारित होंगे।

इसे भी पढ़िए :  प्रधानमंत्री पर ट्वीट कर बुरे फंसे केजरीवाल, पीएम को बताया था रिलायंस जियो का मॉडल

स्पेशल टैरिफ के अंदर 500 रुपये का प्लान है जिसमें यूजर को 30 दिन तक 15Mbps की स्पीड से 600GB डेटा मिलेगा। एक प्लान एक दिन का भी है जिसमें 400 रुपये में अनलिमिटेड डेटा मिलेगा। इसके अलावा 500 रुपये में 30 दिनों के लिए 3.5GB डेटा का भी प्लान है। यानी 500 रुपये के तीन अलग अलग प्लान होंगे इसमें मैक्सिमम 72Mbps तक की स्पीड मिलेगी।

इसे भी पढ़िए :  सावधान: रिलायंस जियो के नाम से आया यह मैसेज आपको मुश्किल में डाल सकता है

जियो

2 of 4
Use your ← → (arrow) keys to browse