रिलायंस जियो फाइबर ब्रॉडबैंड सर्विस के तहत यूजर्स को तीन तरह के प्लान मिलेंगे। इनमें सिल्वर, गोल्ड और प्लैटिनम शामिल हैं। हालांकि रिपोर्ट से यह साफ नहीं है कि तीनों प्लान काम कैसे करेंगे, लेकिन यह कहा गया है कि दूसरे टैरिफ की तरह यह भी डेटा, स्पीड और कीमत आधारित होंगे।
स्पेशल टैरिफ के अंदर 500 रुपये का प्लान है जिसमें यूजर को 30 दिन तक 15Mbps की स्पीड से 600GB डेटा मिलेगा। एक प्लान एक दिन का भी है जिसमें 400 रुपये में अनलिमिटेड डेटा मिलेगा। इसके अलावा 500 रुपये में 30 दिनों के लिए 3.5GB डेटा का भी प्लान है। यानी 500 रुपये के तीन अलग अलग प्लान होंगे इसमें मैक्सिमम 72Mbps तक की स्पीड मिलेगी।
































































